DU: SOL में बना रेकॉर्ड, 100% स्कोरर ने लिया ऐडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में ऐडमिशन के मामले में इस बार एक नया रेकॉर्ड बना है। यह रेकॉर्ड हाई स्कोरर स्टूडेंट्स के ऐडमिशन से जुड़ा है। एसओएल में इस बार 100 पर्सेंट पाने वाले एक स्टूडेंट ने ऐडमिशन लिया है। कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के डायरेक्टर प्रो. सी. एस. दुबे ने बताया कि दिल्ली के किशनगंज के रहने वाले मनेंद्र सिंह ने 100 पर्सेंट स्कोर पर बीकॉम ऑनर्स कोर्स में ऐडमिशन लिया है। इस स्टूडेंट ने ओपन स्कूल से ही 12वीं पास की है और अब डीयू के एसओएल में ऐडमिशन लिया है। इस बार 90 पर्सेंट से ज्यादा स्कोर करने वाले एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एसओएल में ऐडमिशन ले चुके हैं।
वहीं, इस बार केवल बीए कोर्स में ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन है और करीब 5000 स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन फॉर्म लिए हैं और एक हजार ने फॉर्म सब्मिट किया है। प्रो. दुबे का कहना है कि इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से कामयाब हो गया है क्योंकि ऑफलाइन फॉर्म के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ नहीं है। ज्यादातर स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं। साथ ही अभी 10 और स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनका स्कोर 100 पर्सेंट है और देखना होगा कि इस परफेक्ट स्कोर पर कितने और स्टूडेंट्स ऐडमिशन लेते हैं।
90-99% के बीच 1016 स्टूडेंट्स शामिल: प्रो. दुबे ने बताया कि 90-99 पर्सेंट के बीच स्कोर करने वाले 1016 स्टूडेंट्स ने एसओएल के अलग-अलग कोर्सेज में ऐडमिशन लिया है। वहीं, 95-99 पर्सेंट तक पाने वाले 157 स्टूडेंट्स ऐडमिशन की इस लिस्ट में शामिल हैं। हाई स्कोरर ज्यादातर स्टूडेंट्स ने बीकॉम ऑनर्स, बीए व पॉलिटिकल साइंस कोर्सेज में ऐडमिशन लिया है। डायरेक्टर के मुताबिक एसओएल में अभी तक 86 हजार स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से 40,000 का ऐडमिशन कन्फर्म हो गया है।
Du Sol 2020 Admission 2020,Hall Ticket,Fees,Courses,Eligibility,Result & More
ReplyDelete